उद्यमियों की समस्याओं का अधिकारी समय से करें निस्तारण : जिलाधिकारी

0
1063

 

रिपोर्ट – गौरव शुक्ला

कानपुर देहात 28 अप्रैल । जनपद की जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार (कलेक्ट्रेट सभागार ) में जिला उद्योग बंधु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व की बैठक में उद्यमियों द्वारा रखी गयी समस्याओं के निस्तारण के संबंध में उद्यमियों से जाना जिसमें शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता सही बताई गई। नबीपुर में जनमानस को आने जाने हेतु अंडरपास हेतु पी0डी0 एन0एच0ए0आई0 को संयुक्त निरीक्षण करते हुए शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त विद्युत, इम्पोर्ट, एक्सपोर्ट आदि समस्याओं के संबंध में वार्ता की गई एवं आवश्यक सुझाव देते हुए समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। बैठक में अन्य समस्याओं के संबंध में जानकारी करते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभी आगामी दिनों में जनपद कानपुर देहात में हुए इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त एमओयू को प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन किए जाने हेतु निर्देशित किया । उन्होंने कहा कि जो उद्यमियों द्वारा एमओयू साइन किए गए हैं उनका जमीनी हकीकत में भी तब्दील किया जाए। जिलाधिकारी ने उद्यमियो से कहा कि सीएसआर के माध्यम से शिक्षा, खेलकूद, तालाब, स्वास्थ्य सुविधाओं आदि में अपना प्रतिभाग सुनिश्चित करें । बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने फैक्ट्रियों का पंजीकरण अवश्य करा ले। वही बताया गया कि रनिया फैक्ट्री क्षेत्र में साफ सफाई आदि सुचारू रूप से कराई जा रही है तथा अभी ड्रेनेज की समस्या है इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इस पर विशेष कार्रवाई सुनिश्चित कर समस्या का निस्तारण किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह सहित जिला उद्योग समिति के सदस्य व उद्यमी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here