ठण्ड से खुद को बचाने के लिये बन्दर ने अपनाया यह तरीका

0
1665

कानपुर, 18 जनवरी। ठण्ड का कहर लगातार जारी कानपुर में प्रतिदिन पारा गिरता ही जाता है। यही कारण है की मनुष्यों के साथ जीव भी इससे अछूते नहीं हैं। ठण्ड से बचने के लिये वो भी कोई न कोई सहारा या रास्ता अपना रहे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा कानपुर गुरुवार को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के कैम्प कार्यालय में अचानक पहुंचे बंदर और पुलिस कर्मी के साथ ऐसा ही हुआ। गलनभरी सर्दी के बीच हेड कांस्टेबल अशोक कुमार गुप्ता अपने कैम्प ऑफिस में हीटर जलाए बैठे थे, तभी एक बंदर अचानक वहां आया और हीटर के सामने कुर्सी पर बैठ गया और गर्माहट लेने लगा। यह नजारा वहां मौजूद मीडियाकर्मी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और फोटो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।

ठण्ड से राहत के लिये या तो लोग अलाव के सामने बैठे नजर आ रहे हैं या ऑफिस में काम करने वाले लोग हीटर के सामने दिख रहे हैं। ऐसा ही कुछ पुलिस के कैम्प कार्यालय में था। वहाँ मौजूद एक पुलिस कर्मी उस वक़्त डर गया जब एक बंदर उनके साथ आकर आग से सिकाई करने लगा। हालांकि बंदर ने उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, अशोक ने खुद ही बंदर पर हाथ फेरना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर यह तस्वीरें सुबह से वायरल हो रही हैं। हेड कांस्टेबल अशोक गुप्ता ने कहा, बंदर को उन्होंने अपने हाथों से बिस्कुट भी खिलाया, कुछ देर रुकने के बाद बंदर बिना किसी को डराए वापस लौट गया, लोगों का कहना था, कैम्प कार्यालय में खाकी का मानवीय चेहरा दिखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here