लंबित वादों का प्राथमिकता के आधार पर करायें शीघ्र निस्तारण: अपरजिलाधिकारी

0
168

कानपुर देहात 16 जनवरी। जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई । बैठक में दोषसिद्ध व दोषमुक्त वादों तथा टॉप टेन मामलों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए गए।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि पॉक्सो एक्ट तथा गंभीर अपराध से जुड़े मामलों में संवेदनशील होकर कार्यवाही कराएं । सभी जिला अभियोजन पदाधिकारी, सहायक अभियोजन पदाधिकारी, लोक अभियोजक और अपर लोक अभियोजक को स्पीड ट्रायल से संबंधित मामलों के निष्पादन में प्रगति लाने हेतु निर्देश दिए। इससे पहले उन्होंने स्पीडी ट्रायल से संबंधित मामलों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की साथ ही एक्साइज एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, हत्या, डकैती, बलात्कार, शस्त्र अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण एवं गंभीर मामलों को चिह्नित करते हुए उसके निष्पादन के लिए कार्रवाही के निर्देश दिये। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए । बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर संबंधित अधिवक्तागण आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here