मुख्य संवाददाता
लखनऊ, 16 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक के प्रसिद्ध कालाराम मंदिर में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया था। इसके बाद पीएम ने अपील की थी कि पूरे देश में 22 जनवरी तक अपने आसपास के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएं। पीएम की इस अपील के बाद के राज्यों मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री इस अभियान में हिस्सा ले रहे हैं।
लखनऊ सांसद एवं देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सफाई अभियान के तहत मंगलवार सुबह अभियान में हिस्सा लिया। राजनाथ सिंह ने राजधानी लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर में पहले भगवान पर चढ़े हुए फूलों को हटाया और उसके बाद मंदिर में पोंछा लगाकर सफाई की।
उल्लेखनीय है किप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 से 21 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की थी, जिसके तहत धार्मिक स्थलों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व 21 जनवरी तक चलेगा। इसी क्रम में आज देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राजधानी लखनऊ में स्थित हनुमान मंदिर में साफ-सफाई की है।