मुकेश निगम
कानपुर 01 जनवरी। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा नव वर्ष 2024 के आगमन का उत्सव दिव्यांगजनों के साथ मनाया गया । इस उपलक्ष्य मे 125 दिव्यांगजनों को भारत सरकार की एडीप योजना के अंतर्गत निगम द्वारा निर्मित आधुनिक मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित की गई।
निगम परिसर मे आयोजित कार्यकरम के शुभारंभ मे एलिम्को के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री प्रवीण कुमार द्वारा सभी को अपनी शुभकांनाए प्रेषित करते हुए अपने संदेश मे कहा की निगम का हमेशा यह प्रयास है की दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सर्वोत्तम सेवा और उच्च क्वालिटी के सहायक उपकरण प्रदान किए जाए और इस दिशा मे एलिम्को द्वारा सहायक उपकरणों के निर्माण मे आधुनिक तकनीक के उपयोग पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की लाभार्थियों को मिलने वाले उपकरण उनके जीवन यापन को सुलभ और सुगम्यता प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम मे सहायक उपकरण प्राप्त करने वाले दिव्यांग लाभार्थियों को एलिम्को के ए. पी ओ.सी विभाग द्वारा निगम परिसर मे स्थित कार्यालय मे पूर्व चिन्हित कर उनका परीक्षण किया गया था। कार्यक्रम मे एलिम्को के महाप्रबन्धक (प्रशासनिक एवं वित्त) श्री अतुल रस्तगी, महाप्रबन्धक (उत्पादन एवं परियोजना) श्री विवेक द्विवेदी, उप-महाप्रबन्धक (उत्पादन) श्री रितेश श्रीवास्तव, उप-महाप्रबन्धक (परियोजना) श्री आलोक ठाकुर, उप-महाप्रबन्धक (सामग्री) श्री एस.के. त्रिपाठी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति मे लाभार्थियों को लगभग 55 लाख रूपये मूल्य की लागत की मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल व अन्य सहायक उपकरण वितरित किए।
एलिम्को भारत सरकार के द्वारा दिव्यांगजन के हित में चलाई जा रही एडिप योजना को लागू करने वाली सबसे बड़ी नोडल एजेन्सी है । एलिम्को एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता के लिए सहायक यंत्रों एवं उपकरणों का निर्माण एवं आपूर्ति का कार्य कर रहा है । एलिम्को भारत सरकार के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को, जिनकी आय रु॰ 15000/- मासिक से कम हैं को राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत दैनिक कार्यों मे सहायता करने वाले सहायक उपकरण बनाने व वितरण करने का कार्य भी करता है, जिन्हे निगम से जरूरी प्रपत्र जैसे आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलब्ध होने पर निगम से प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम मे एलिम्को के पंकज द्विवेदी, अंजनी सिन्हा, भरत विश्वकर्मा एवं अन्य सहकर्मी उपस्थित रहे।