वाराणसी, 15 दिसम्बर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं।पीएम मोदी एक बार फिर काशी के लोगों को करोड़ों की सैगात देंगे।जो बदलती हुई अध्यात्मिक नगरी काशी की तस्वीरों की खूबसूरती में शामिल होगी।तमाम सौगातों के बीच इस बार पीएम मोदी 18 दिसंबर को एक ऐसी सौगात देने जा रहे हैं जो अलौकिक,आध्यात्मिक और आधुनिकता के संगम का बेहतरीन उदाहरण पेश करेगी,जो काशी आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओ के लिए रामबाण साबित होगी।लंदन की तर्ज पर यहां काशी पास की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।काशी पास से पर्यटकों को बार-बार टिकट के लिए लाइन में नहीं लगना पड़े़गा।पर्यटकों को सिंगल विंडो में सभी सुविधाए प्राप्त होंगी और उसके क्यूआर कोड से पूरी काशी पर्यटक घूमेंगे और वो भी बिना किसी टिकट के।
बदलती हुई अध्यात्मिक नगरी काशी में पर्यटकों की संख्या ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।काशी में पर्यटकों के लिए भी पर्यटन के लिए अलग-अलग स्थानों के सुंदरीकरण के साथ-साथ अलग-अलग सुविधाएं दी गई हैं।इसमें गंगा के ऊपर क्रूज, विश्वनाथ धाम में ऑनलाइन टिकर, सारनाथ नें लाइट एंड शो, सारनाथ स्थूति धमेख स्तूप, इलेक्ट्रॉनिक बसों के टिकट, बेनिया बाग में बना हुआ पार्क, पार्किंग स्थल तमाम स्थानों पर जाने के लिए टिकट की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन अब 18 दिसम्बर से पर्यटकों को अलग-अलग टिकट नहीं खरीदना पड़ेगा।सारे स्थानों के लिए एक ही ऑनलाइन विंडो का डिजिटल प्लेटफार्म बनाया गया है और इसका नाम काशी पास रखा गया है।
यह डिजिटल प्लेटफार्म इंग्लैंड के तर्ज पर बनाया गया है, जहां इसी तरह की सुविधा से पर्यटक बिना परेशानी के सभी स्थानों पर घूम सकते हैं।इस प्लेटफ़ॉर्म के जरिये काशी के सभी स्थानों के टिकट, उसके बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी। इसके साथ ही पर्यटकों को एक क्यूआर कोड मिलेगा, जो सभी स्थानों पर स्कैन करवाते ही, उनके पास ऑटोमेटेकली बन जाएगा और उन्हें टिकट के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को इस योजना का शुभारंभ करेंगे।पहली बार काशी में यह डिजिटल सुविधा पर्यटकों के लिए उपलब्ध होगी, जो उन्हें काशी के पर्यटन में खासा मदद करेगी।