मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट , तीन दिनों तक यहां होगी जोरदार बारिश

0
525

मुख्य संवाददाता

लखनऊ,04 दिसम्बर। मौसम विभाग में एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। लखनऊ कानपुर में देर रात से लगातार बारिश हो रही है। जिसको लेकर 21 जिलों में अलर्ट जारी किया है। बारिश होने की वजह से तापमान में परिवर्तन होगा व ठंडी हवाएं चलने के आसार हैं।

बरसात के मौसम में बारिश का होना किसानों से लेकर आम जनमानस को समझ में आता है वहीं बिन मौसम बरसात सभी को परेशान करती है। इसी कड़ी में दिसम्बर के शुरुआती समय में जब शर्दियों की शुरुआत होनी है तो प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है। मौसम विभाग ने आने वाले तीन से चार दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक 7 दिसंबर तक बारिश का जोर जारी रहेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश लगातार जारी रहेगी। मौसम विभाग की माने तो 4 दिसंबर यानी आज लखनऊ, कानपुर नगर,कानपुर देहात, फिरोजाबाद, मैनपुरी ,फर्रुखाबाद, हरदोई, इटावा, सीतापुर, कन्नौज, जालौन, बाराबंकी, ललितपुर, उन्नाव, झांसी, महोबा, हमीरपुर , फतेहपुर, रायबरेली में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। बारिश होने की वजह से तापमान में परिवर्तन होगा और ठंडी हवाएं चलेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here