मंत्री जी मुझे भी मिला है बिना भेदभाव के प्रधानमंत्री आवास: लाभार्थी इमाम बख्श

0
1069

 

कानपुर देहात, 01 । जनपद में चल रहे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के कार्यक्रम में पहुँच कर एक मुस्लिम प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी ने राज्य मंत्री से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया । वहीं उसने कहा कि इस वक़्त सभी जरूरत मन्द को लोगों योजना का लाभ बिना भेदभाव मिल रहा है।

कानपुर देहात जनपद में गुरुवार को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्वनिधि महोत्सव का ओयोजन किया गया। इस दौरान यहां दूर-दूर से कई लाभार्थी पहुँचे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला थीं। वह लाभार्थियों से बात कर रहीं थीं किसी दौरान अमरौधा में रहने वाले इमाम बख्श मंत्री के पास पहुँच गए और उनका धन्यवाद करने लगे। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए राज्य मंत्री से कहा की उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ बिना भेदभाव के मिला है जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभारी हूँ। इसे सुनकर राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला भी मुस्कुराने लगीं और वहां मौजूद लोगों को बताया की उनकी सरकार बिना भेदभाव के जनता को लाभ दे रही है। मीडिया ने जब राज्य मंत्री से इस वाकिये के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि यह हकीकत है मौजूदा समय मे मोदी और योगी की सरकार में बिना भेदभाव के लाभ भी दिया जा रहा है और विकास भी किया जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here