स्टेट कराटे में टीएसएच की वान्या को कांस्य पदक

0
220

कानपुर, 23 अप्रैल । ‘द स्पोर्ट्स हब’ (टीएसएच) की वान्या तोमर ने लखनऊ में हुई स्टेट कराटे चौंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीतने का श्रेय प्राप्त किया है। स्टेट चौंपियनशिप में प्रदेशभर के अलग-अलग जनपदों से 500 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें वान्या को यह सफलता हाथ लगी है।

लखनऊ के चौक स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता में वान्या, जोकि टीएसएच की क्वार्टरली मेंबर है। वान्या ने सीनियर वर्ग में काता इवेंट में ब्रांज मेडल जीता है। टीएसएच में हर खेल की तरह कराटे के लिये भी योग्य प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। कराटे कोच सुनील कुमार जो कि 6 डान ब्लैक बेल्ट हैं, बीते लंबे समय से कराटे का प्रशिक्षण दे रहे हैं और अब तक बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को प्रशिक्षत करके कई डिस्ट्रिक्ट, स्टेट और नेशनल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की भागीदारी करा चुके हैँ। वान्या की इस उपलब्धि पर द स्पोर्ट्स हब के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स ने वान्या और उनके कोच सुनील कुमार को उज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here