रामोत्सव का होगा लाइव प्रसारण आप भी देखें यहाँ

0
330

मुख्य संवाददाता

अयोध्या, 16 जनवरी। देश-विदेश में सबसे चर्चा में इस वक़्त प्रभु श्री राम राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा है। जिसको देखने के लिये देश और दुनिया के सभी श्रद्धालु आस लगाकर बैठे हैं की किस कदर वह भी इस भव्य कार्यक्रम को अपनी आँखों से देख सकें इसको लेकर सरकार ने इसका लाइव प्रसारण दिखाने की तैयारी कर ली है।

प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या को प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य तरीके से सजाया गया है। यहां कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए करीब 8000 अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा के दिन होने वाले सभी कार्यक्रमों को जनता को दिखाने के लिये इसका लाइव प्रसारण किया जायेगा। देश का हर व्यक्ति या कहें पूरी दुनिया का हर वो व्यक्ति जो प्रभु के अपनी आस्था रखता है वो घर बैठे ही प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हर सेकंड देख सकते हैं, इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। केंद्र सरकार की सूचना इकाई पीआईबी के मुताबिक, देश के जन-जन को 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए दूरदर्शन की ओर से खास व्यवस्था की गई है। दरअसल, डीडी की ओर से पूरा लाइव प्रसारण किया जा रहा है, जिसके लिए अयोध्या राम मंदिर और उसके आसपास 40 कैमरे लगाकर पूरे कार्यक्रम को 4K में सीधा प्रसारित किया जाएगा। देश के अलावा अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम का प्रसारण देखने के लिए यूट्यूब लिंक तैयार किया जा रहा है। अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसका प्रसारण होगा। पूरा कवरेज लाइव होगा और अलग-अलग भाषाओं में प्रसारित होगा। 4K तकनीक के माध्यम से पूरा कार्यक्रम बहुत साफ और अच्छा लाइव प्रसारित होगा। इसकी जानकारी मिलते ही राम भक्तों में अलग ख़ुशी का माहौल है। लगातार अन्य मिडिया संस्थान भी समय-समय पर यहाँ की खबरों को श्रद्धालुओं तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here