पांचवे चरण के लिए मतदान शुरू जालौन लोकसभा की भोगनीपुर विधानसभा में 9 बजे तक 15 प्रतिशत हुआ मतदान

0
314

कानपुर देहात, 20 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनावके पांचवे चरण के लिये मतदान की शुरुआत हो चुकी है। कानपुर देहात में जालौन लोकसभा के अंतर्गत आने वाली एक विधानसभा भोगनीपुर में सुबह से शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू हो चुका है। विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 15 प्रतिशत मतदान हुआ है।

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान सोमवार सुबह से ही शुरू हो चुका है। मतदाताओं में खासा उत्साह साफ देखने को मिल रहा है। चौथे चरण में कानपुर देहात की तीन विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। वहीं पांचवे चरण में जालौन जनपद की लोकसभा सीट पर चुनाव हो रहा है। इस लोकसभा में कानपुर देहात जनपद की भोगनीपुर विधानसभा आती है। जिसमे करीब साढ़े तीन लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं। विधानसभा की
403 पोलिंग बूथों और 294 पोलिंग स्टेशनों पर मतदान सुबह से जारी है।
इस लोकसभा सीट में भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री भानू प्रताप वर्मा और गठबंधन प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार के बीच कड़ी टक्कर है।
वहीं बसपा प्रत्याशी के रुप में सुरेश चंद्र गौतम भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव के दौरान जनपद के वरिष्ठ अधिकारी पोलिंग बूथों का भृमण कर सुव्यवस्थित चुनाव करवा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक भोगनीपुर विधानसभा में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नही प्राप्त हुई है। लोकसभा चुनाव के इस पर्व में अपनी भागीदारी देकर आये मतदाता कोमल सिंह से जब पूछा गया कि उन्होंने किस तरह के प्रत्याशी को चुनने का मन बनाया है । तो उन्होंने बताया जो हमारी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और उनके लोकसभा में विकास कार्य को करेगा उसको उन्होंने वोट दिया है। वहीं दीप सिंह ने बताया कि जो उनके देश की सुरक्षा के साथ अपनी लोकसभा मे बेहतर कार्य करेगा उसको चुना है। मतदान करके आये रोहित गुप्ता ने बताया कि जो सुरक्षा व्यवस्था को लागू रखे हमारे सुख दुःख में शामिल हो और इंफ्रास्ट्रक्चर पर कार्य करे इस तरह के प्रत्याशी का चयन किया है।

सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

45 जालौन लोकसभा अंतर्गत 208 भोगनीपुर विधानसभा मतदान प्रतिशत

कुल मतदान प्रतिशत 15.15%

पुरुष मतदाता 17.68%

महिला मतदाता 12.25%

ट्रान्स जेन्डर मतदाता 00%

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here